तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी जोरों शोरों से चुनाव प्रचार कर रही है। भारतीय जनता पार्टी तेलंगाना विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए तेलंगाना को पिछड़े वर्ग का मुख्यमंत्री देने का वादा कर रही है। तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी के सबसे चर्चित नेता टी. राजा सिंह का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने गाय काटने वालों को दो टूक चेतावनी दी है। उन्होंने विकास के मुद्दे पर भी विपक्ष के नेताओं पर निशाना साधा है।
गाय काटने वालों को दी चेतावनी
गाय काटने वालों पर भाजपा नेता टी. राजा सिंह जमकर बरसते हुए नजर आए। उन्होंने गाय काटने वालों को अपना दुश्मन बताते हुए कहा, “ये दुश्मन, जो हमारी गायों को काट देते हैं, लव जिहाद करते हैं, धर्मांतरण करते हैं, इन दुश्मनों की यहां गिनती 70 हजार वोटों से होती है और हमारी गिनती वीरों से होती है।” उन्होंने इस दौरान गाय काटने वालों को चेतावनी देते हुए कहा, “जो लोग गाय काटेंगे, उनका मैं हाथ तोड़ दूंगा यही मेरा स्टाइल है।”
मुस्लिमों को दिया संदेश
भाजपा नेता ने अपने भाषण में ओवैसी के इलाके में आतंकवाद को लेकर बात करते हुए कहा, “मैं मुस्लिमों को साफ संदेश देना चाहता हूं। अगर आपको आतंकवाद चाहिए तो ओवैसी को वोट दीजिए।” वहीं उन्होंने विकास को लेकर बातचीत करते हुए कहा, “अगर आपको बर्बादी चाहिए तो ओवैसी को वोट दीजिए और अगर विकास चाहिए तो मोदी जी के साथ रहिए।”
भाजपा सनातन विरोधियों पर रहती है भारी
भारतीय जनता पार्टी के नेता टी. राजा सिंह ने गाय काटने वालों को लेकर जो बयान दिया है, वो दर्शाता है कि भाजपा सनातन का सम्मान करती है और उसके विरोधियों के खिलाफ है। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवादी पार्टी के रूप में देश में विकास कर रही है। भाजपा ने राम मंदिर सहित कई मुद्दों पर विपक्षी पार्टियों के सवालों पर पलटवार किया है।