देश की राजधानी दिल्ली में पानी को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच आरोपों का सिलसिला लगातार जारी है। दिल्ली जल संकट को लेकर अभी तक कोई समाधान न निकलने पर दोनों पार्टी एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रही हैं। जहां इसको लेकर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “AAP पार्टी की नेता अपना एयर कंडीशनर वाला अनशन समाप्त करने के बहाने ढूंढ रही हैं। जहां पानी की लीकेज हो रही है, वहां इनको इसे ठीक करने जाना चाहिए।” भाजपा प्रदेश ने पानी की चोरी का भी जिक्र करते हुए कहा, “पानी सही मात्रा में आ रहा है, लेकिन ये पानी की चोरी नहीं रोक पा रहे हैं।”
