लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन बीते लोकसभा चुनाव की तुलना में अच्छा नहीं था। हालांकि इसके बावजूद भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए ने सरकार बनाई है। जहां अब भारतीय जनता पार्टी लोकसभा में प्रदर्शन को लेकर महामंथन करने जा रही है। भाजपा ने जुलाई के अंत में बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा सहित कई प्रमुख नेता शामिल होंगे। साथ ही भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी बैठक में शामिल होंगे।