उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर सहित कई मुद्दों को लेकर विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्षी पार्टियां राम मंदिर का निर्माण नहीं कर सकती थीं। दरअसल प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुजफ्फरनगर में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में पहुंचे, जहां उन्होंने विपक्षी पार्टियों को घेराबंदी करते हुए कहा, “इंडिया गठबंधन के लोगों के लिए परिवार पहले है। बेटी और व्यापारी की सुरक्षा से अब कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता है। राम मंदिर का निर्माण सपा, बसपा और कांग्रेस नहीं कर सकती थी।” वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा, “PM मोदी के आने के बाद पूरे देश के अंदर हम एक नए भारत का दर्शन कर रहे हैं।”