लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन दाखिल करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बनारस पहुंचे हैं। बता दें कि नामांकन दाखिल करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस में भव्य रोड शो किया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान गंगा आरती भी की। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है। प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत 12 राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे। इसके साथ ही गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी नामांकन के दौरान मौजूद रहे। एनडीए के सहयोगी दलों के भी नई नेताओं के शामिल होने की खबर है।