रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कई मुद्दों को लेकर जमकर हमला बोला है। दरअसल लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार फिर संदेशखाली हिंसा और ED, CBI पर हुए हमले को लेकर ममता सरकार पर निशाना साधा। राजनाथ सिंह ने कहा, “यहां एक महिला मुख्यमंत्री के रहते संदेशखाली जैसी घटनाएं होती हैं। यहां ED, CBI अधिकारी जांच के लिए आते हैं, तो उनके ऊपर गुंडे हमले करते हैं।” वहीं उन्होंने बंगाल में भाजपा सरकार बनने को लेकर कहा, “संदेशखाली की घटना से पूरी मानवता शर्मसार हुई है। एक बार पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी का झंडा फहरा दीजिए, फिर हम देखते हैं कि किसने मां का दूध पिया है, जो संदेशखाली जैसी घटना को दोहराने की जुर्रत करता है।”