लोकसभा चुनाव से पहले RJD प्रमुख लालू यादव की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल लालू यादव के बेहद करीबी और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सुभाष यादव के कई ठिकानों पर ED की टीम ने छापेमारी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मिल रही जानकारी के अनुसार सुभाष यादव के छह ठिकानों पर ED की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है। ED की ओर से फिलहाल इस छापेमारी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, परंतु बताया जा रहा है कि बालू कारोबार और मनी लांड्रिंग से जुड़े मामले में ED की ओर से यह कार्रवाई की जा रही है।