दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी की पूछताछ अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंच चुकी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज 11 बजे पूछताछ के लिए अपने दफ्तर बुलाया है। जिसके लिए मुख्यमंत्री दफ्तर से लेकर ईडी के कार्यालय तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्रशासन द्वारा चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती के साथ बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी द्वारा समन भेजे जाने के बाद आम आदमी पार्टी लगातार भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर है।
आप पार्टी ने कहा कि गठबंधन से डर चुकी है बीजेपी
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी द्वारा समन भेजे जाने के बाद आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी इंडिया गठबंधन से डर चुकी है, इसलिए वह एक-एक करके इंडिया गठबंधन के नेताओं को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के जरिए डराना चाहती है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि भाजपा किसी भी तरीके से फर्जी मामला बनाकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डालना चाहती है।
भाजपा ने किया पलटवार
आम आदमी पार्टी द्वारा भारतीय जनता पार्टी पर ईडी को लेकर लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा ने कहा कि पूछताछ कानून के तहत ही हो रही है और घोटाले के मास्टरमाइंड मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही हैं। भारतीय जनता पार्टी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पैसे के लेन- देन का जवाब देना ही होगा।
पूर्व उपमुख्यमंत्री की याचिका हो चुकी है खारिज
दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के मामले में सीबीआई द्वारा पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पूछताछ के बाद फरवरी माह में गिरफ्तार किया गया था। जहां ईडी द्वारा मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल में ही मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ के बाद 9 मार्च 2023 को गिरफ्तार किया था। वहीं मनीष सिसोदिया द्वारा सुप्रीम कोर्ट में डाली गई जमानत की याचिका को भी हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से 9 घंटे हुई थी पूछताछ
दिल्ली शराब नीति घोटाले में सीबीआई द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ की जा चुकी है। सीबीआई ने इस मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से 16 अप्रैल को करीब 9 घंटे पूछताछ की थी। इस पूछताछ में सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल से करीब 56 सवाल पूछे थे। वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस पूरे मामले को मनगढ़ंत बताते हुए आम आदमी पार्टी को खत्म करने का प्रयास करार दिया था। उन्होंने कहा था कि सीबीआई द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जवाब मैंने दे दिए हैं।