लोकसभा चुनाव प्रचार में भारतीय जनता पार्टी के साथ कांग्रेस पार्टी भी कई टैगलाइन का प्रयोग कर रही है। जहां भाजपा की तरफ से प्रमुख टैगलाइन ‘मोदी की गारंटी’ है। मोदी की गारंटी को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान में मोदी की गारंटी को सीमाओं से परे बताया है। उन्होंने कहा, “मोदी की गारंटी हमारी सीमाओं से परे भी काम करती है।” वहीं इस दौरान विदेश मंत्री ने विदेशों में फंसे भारतीयों का भी जिक्र करते हुए कहा कि जहां भी हमारे लोग फंसे हैं, वहां भी मोदी की गारंटी काम करती है।