चुनाव को लेकर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने बड़ा ऐलान किया है। पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में वह अकेले ही चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने अपने बयान में कहा, “मुझे लगता है कि दोनों राज्यों में चुनाव संसदीय चुनावों के साथ होंगे।” उन्होंने सीटों के बंटवारे को लेकर आगे कहा, “जहां तक सीट बंटवारे का सवाल है, नेशनल कांफ्रेंस अलग चुनाव लडेगी और इसमें कोई संदेह नहीं है।”
