कथित दिल्ली शराब घोटाले में जमानत पर आए अरविंद केजरीवाल लगातार भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोल रहे हैं। जहां अब केजरीवाल को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल असम के मुख्यमंत्री ने केजरीवाल के मानसिक संतुलन पर सवाल खड़ा किया है। सरमा ने अपने बयान में कहा, “केजरीवाल जो भी बोलते हैं, ठीक उसका उल्टा करते हैं और अब वह मानसिक संतुलन खो चुके हैं और जब तक वह ठीक होंगे, तब तक दोबारा जेल जाने का समय हो जाएगा।” उन्होंने केजरीवाल की जमानत को लेकर कहा, “दिल्ली की जनता जेल से अंतरिम जमानत पर निकले हुए दिल्ली के भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री की बातों पर क्यों ध्यान देगी?” उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा, “आज देश के लोगों के अंदर भी यही विश्वास है कि अगर भारत के लिए कुछ भी अच्छा होगा तो वह सिर्फ मोदी सरकार ही कर सकती है।”