लोकसभा चुनाव को लेकर बयान बाजी काफी तेज हो चुकी है जहां अब गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि राहुल गांधी को देश में कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है। दरअसल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गांधी नगर में रोड शो के दौरान कहा, “राहुल जी को खुद अपनी सीट बदलनी पड़ रही है। देश उन्हें गंभीरता से नहीं लेता है।” वहीं उन्होंने 400 पार के नारे के नारे को दोहराते हुए कहा, “गांधी नगर की जनता नरेंद्र मोदी के साथ और इस बार 400 पार का नारा भी उनके साथ है। बीजेपी प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतेगी।”