केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने केरल को लेकर बड़ा दावा किया है। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि केरल के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं। दरअसल लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सभी स्टार प्रचारक लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। जहां गृहमंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार के लिए केरल पहुंचे। जहां केरल में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, “सारे सर्वे बता रहे हैं कि पूरा केरल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार है। केरल के किसान और मछुआरे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं।” वहीं गृहमंत्री ने केरल की संस्कृति और विरासत का जिक्र करते हुए कहा, “केरल के कोने-कोने से यहां की संस्कृति और विरासत दोनों के सरंक्षण के लिए नरेंद्र मोदी को वोट देने की आवाज़ आ रही है।”
