भारतीय जनता पार्टी ने 14 अप्रैल को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया था। भाजपा के घोषणा पत्र में कई प्रमुख घोषणाएं की गई हैं। जहां अब गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में नक्सली बात को लेकर बयान देते हुए कहा है कि अगर केंद्र में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी, तो छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का सफाया होगा। वहीं इससे पहले उन्होंने आरक्षण को लेकर बयान देते हुए कहा, “कांग्रेस आरक्षण को लेकर झूठ फैलाने का काम कर रही है। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि जब तक भाजपा राजनीति में है, हम आरक्षण को कुछ नहीं होने देंगे। हम कांग्रेस को भी इसे खत्म नहीं करने देंगे। वे झूठ का कारोबार कर रहे हैं।”