छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर तंज कसा। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस 4 जून को हार का ठीकरा मल्लिकार्जुन खड़गे पर फोड़ेगी। दरअसल केंद्रीय गृहमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। अमित शाह ने कहा, “खड़गे जी आप एक परिवार के भाई-बहन के लिए झूठ क्यों बोल रहे हैं। चार जून को आपकी पार्टी के हारने के बाद हार का ठीकरा आप पर ही फूटेगा। इससे पहले भी कांग्रेस में ऐसा ही हुआ है। आप की बलि चढ़ा दी जाएगी।” अमित शाह ने अपने बयान में आगे कहा, “कांग्रेस की नीति झूठ बोलने, जोर से बोलने, बार-बार बोलने और सार्वजनिक रूप से बोलने की है। जब तक भाजपा का एक भी सांसद है, तब तक आरक्षण नहीं हटने वाला। भाजपा ने पिछले दस साल में बहुमत का प्रयोग देश को मजबूत बनाने में किया है।”