लोकसभा चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही लोकसभा चुनाव में जीत का दावा कर रहे हैं। वहीं इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीसरी बार मोदी सरकार बनने का बयान दिया है। उन्होंने कहा, “ये चुनाव मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है।” ये चुनाव देश के विकास को तीन गुना गति से आगे बढ़ाने का चुनाव है।” वहीं उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था और लखपति दीदी योजना को लेकर कहा, “ये चुनाव भारत को दुनिया में तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनाने का चुनाव है। ये चुनाव देश में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का चुनाव है। गृहमंत्री ने विपक्षी गठबंधन को लेकर कहा, “इंडी अलायंस का एक ही काम है, सुबह शाम मोदी जी को गाली देना। लेकिन इंडी अलायंस का नेता कौन है इनको पता नहीं।”
