कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा अब उत्तर प्रदेश में पहुंच चुकी है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी की यह यात्रा उत्तर प्रदेश में बेहद महत्वपूर्ण है और गेम चेंजर भी साबित हो सकती है। हालांकि समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे या नहीं, इसको लेकर खटपट सामने आ रही है। गौरतलब है कि अभी तक उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई है। ऐसे में अखिलेश का कहना है कि “जब कांग्रेस के साथ सीट बंटवारा तय हो जायेगा, तब ही हम कांग्रेस की यात्रा में शामिल होंगे।”
