उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद आगरा में जनसभा के दौरान कुछ ऐसा कह दिया जिससे पूरे देश में खलबली मचते देर नहीं लगी। उन्होंने अपने बयान में हिंदुओं को एकजुट रहने की सीख देते हुए कहा कि “बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे” जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है।
क्या बोले योगी?
योगी ने कहा ‘राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता। राष्ट्र तब सशक्त होगा जब हम सब एक होंगे।’ बोले कि “बंटेंगे तो कटेंगे। आप बांग्लादेश में देख रहे हैं, वो गलतियां यहां नहीं होनी चाहिएं। बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की पराकाष्ठा को पहुंचेंगे।”और कहा कि हमें विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए कार्य करना है।
राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का था अनावरण
दरअसल सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा में राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की भव्य प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे। यहां मुख्यमंत्री योगी ने राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की चर्चा करते हुए कहा कि जिस देश में दुर्गादास राठौर जैसे महान वीर पैदा होते हैं, उस देश का कोई विदेशी आक्रांता बाल भी बांका नहीं कर सकता है। साथ ही कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि 13 अगस्त को ये कार्यक्रम में आने वाला था, लेकिन हर घर तिरंगा कार्यक्रम के कारण नहीं आ सका, लगता है कि दस वर्ष से यह मूर्ति मेरा इंतजार कर रही थी। वीर सपूत का आशीर्वाद ताे मुझे मिल गया। वो भी कृष्णजन्म के दिन यह मेरा सौभाग्य है।