भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सिंगापुर और ब्रुनेई की यात्रा के लिए रवाना हो चुके हैं।सिंगापुर और ब्रुनेई के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग और हाजी हसनल बोल्कैया ने पीएम मोदी को आमंत्रण दिया था। बता दें की भारत और ब्रुनेई ने हाल ही में अपने राजनीतिक संबंधों के 40 साल पूरे किए हैं। गौरतलब है कि किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली ब्रुनेई यात्रा होगी और पूरे 6 साल के बाद सिंगापुर की यात्रा होगी।
विदेश यात्रा को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?
अपनी इस विदेश यात्रा को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि “मैं ब्रुनेई की पहली द्विपक्षीय यात्रा पर जा रहा हूं। मैं सुलतान हाजी हसनल बोल्कैया और शाही परिवार के दूसरे सदस्यों से मिलूंगा। ताकि हमारे ऐतिहासिक संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाया जा सके।” इससे साथ ही उन्होंने आगे कहा कि “ब्रुनेई से मैं 4 सितंबर को सिंगापुर के लिए रवाना होऊंगा। मैं वहां राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरतनम, प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग, वरिष्ठ मंत्री ली सीन लूंग और रिटायर्ड वरिष्ठ मंत्री गोह चोक टोंग से मिलने की प्रतीक्षा कर रहा हूं।”
पीएम मोदी ने सिंगापुर से अच्छी साझेदारी की जताई उम्मीद
पीएम मोदी ने कहा कि “मैं सिंगापुर के साथ हमारी रणनीतिक साझेदारी, डिजिटलीकरण और सतत विकास के नए और उभरते क्षेत्रों में हमारी साझेदारी को और गहरा करने के लिए चर्चा की उम्मीद करता हूं। दोनों देश सिंगापुर और ब्रुनेई हमारी ‘एक्ट ईस्ट’ नीति और हिंद-प्रशांत विजन के लिए महत्वपूर्ण भागीदार हैं। मुझे विश्वास है कि मेरी यात्राओं से ब्रुनेई, सिंगापुर और आसियान क्षेत्र के साथ हमारी साझेदारी और मजबूत होगी।”
पीएम करेंगे मस्जिदों का दौरा
ब्रुनेई में प्रधानमंत्री मोदी ओमर अली सैफ़ुद्दीन मस्जिद का दौरा करेंगे, जो इस यात्रा का एक महत्त्वपूर्ण और विशेष पहलू है। पीएम मोदी को पहले भी मस्जिदों का दौरा करते हुए देखा जा चुका हैं। इससे पहले उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात की शेख जायद मस्जिद, ओमान की सुल्तान काबूज मस्जिद, सिंगापुर की चूलिया मस्जिद, इंडोनेशिया की इस्तिकलाल मस्जिद, और इजिप्ट की अल हकीम मस्जिद का भी दौरा किया था। ओमर अली सैफ़ुद्दीन मस्जिद का दौरा उनकी इसी परंपरा का हिस्सा है।
एक बच्ची ने ब्रुनेई में पीएम मोदी को भेंट की स्केच
ब्रुनेई पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान एक बच्ची से उन्होंने बातचीत की। और उस बच्ची ने पीएम मोदी को उनका स्केच भेंट किया, जिसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना ऑटोग्राफ दिया।