27 नवंबर को राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू होनी है, उससे पहले भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोल रही है। राजस्थान के कोटा में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जादूगर बताया। उन्होंने कहा कि जादूगर का जादू राजस्थान की जनता पर नहीं चलेगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर परिवारवाद और भ्रष्टाचार को लेकर भी निशाना साधा।
प्रधानमंत्री ने कहा – कांग्रेस सरकार को लेकर लोगों में गुस्सा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस सरकार को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है। प्रधानमंत्री ने कहा, “राजस्थान के युवा कांग्रेस से मुक्ति चाहते हैं। जिस प्रकार का गुस्सा राजस्थान में कांग्रेस को लेकर है, इस तरह का गुस्सा मैंने पहले कभी नहीं देखा।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान की महिलाएं, यहां के कारोबारी, किसान, व्यापारी और दुकानदार सब कांग्रेस से मुक्ति चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोला कि कांग्रेस राजस्थान को फिर से बीमारू राज्य बनाना चाहती है।
3 दिसंबर को कांग्रेस छूमंतर हो जायेगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी निशाना साधते हुए उन्हें जादूगर कहा। प्रधानमंत्री ने कहा, “यहां जो जादूगर है, वो चाहे दुनिया भर के जादू कर ले, काला जादू कर ले, लेकिन राजस्थान की जनता के जादू की ताकत के सामने इस जादूगर की कोई ताकत नहीं चलेगी।” प्रधानमंत्री ने दावा किया कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा “कांग्रेस सरकार का जादूगर के देखते-देखते 3 दिसंबर को यहां से कांग्रेस छू-मंतर हो जाएगी।”
राजस्थान में किसका पलड़ा भारी?
राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी दोनों ही जीत का दावा कर रही हैं, लेकिन जीत किसकी होगी, यह तो प्रदेश की जनता ही तय करेगी। हालांकि जिस तेजी के साथ भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में लगातार रैलियां कर रही हैं और कांग्रेस पार्टी को विकास के मुद्दे पर घेर रही है, उससे कहीं न कहीं भारतीय जनता पार्टी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।