सभी राजनीतिक दल लगातार अपने उम्मीदवारों और स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी कर रहे हैं। शिवसेना (शिंदे गुट) ने भी 40 लोगों के स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी की है। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना पार्टी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का नाम भी प्रमुख तौर पर शामिल है। इसके साथ ही लिस्ट में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजीत पंवार का भी नाम शामिल है। वहीं स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सबसे खास बात यह है कि इस लिस्ट में कई ऐसे नाम भी शामिल हैं, जिन्होंने कभी शिवसेना के लिए प्रचार नहीं किया है।