प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं। बिहार में प्रधानमंत्री औरंगाबाद और बेगूसराय में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और करीब 1 लाख 62 हजार करोड़ रूपयों से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। बता दें कि यह परियोजनाएं देशभर के लिए होंगी। वहीं करीब 29 हजार करोड़ रूपये की परियोजनाएं केवल बिहार के लिए होंगी। प्रधानमंत्री गंगा नदी पर छह लेन वाले पुल की भी यहां आधारशिला रखेंगे, जिसे पटना रिंग रोड के एक हिस्से के रूप में विकसित किया जाएगा। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होंगे।