लोकसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र के डिंडोरी में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्धव ठाकरे की शिवसेना पर हमला बोला है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने बयान में कहा, “यह नकली शिवसेना, नकली राष्ट्रवादी पार्टी का कांग्रेस में विलय होना पक्का है। जब इस नकली शिवसेना का कांग्रेस में विलय हो जाएगा, तब मुझे सबसे ज़्यादा याद बाला साहेब ठाकरे की आएगी।” उन्होंने बाला साहेब ठाकरे का जिक्र करते हुए आगे कहा, “यह जो विनाश हो रहा है, यह बाला साहेब को सबसे ज़्यादा दुखी करता होगा। नकली शिवसेना ने बाला साहब के हर सपने को चूर-चूर कर दिया है।” प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान राम मंदिर को लेकर भी शिवसेना (UBT) पर हमला बोलते हुए कहा, “बाला साहब ठाकरे का सपना था अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो। यह सपना पूरा हुआ, लेकिन इससे सबसे ज़्यादा चिढ़ नकली शिवसेना को हो रही है।”
