देश भर में आज रामनवमी बड़े धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। जहां भगवान राम की नगरी अयोध्या में भी रामनवमी पर खुशी का माहौल है। रामलला के मस्तक पर सूर्य देव ने अपनी किरण से तिलक किया, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअल जुड़कर इस पल के साक्षी हो गए। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के दौरे पर हैं। जहां असम में रैली के बीच में समय निकालकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हेलीकॉप्टर में बैठकर भगवान राम के मस्तक पर सूर्य तिलक को देखा।जहां प्रधानमंत्री ने कहा, “श्रीराम जन्मभूमि का ये बहुप्रतीक्षित क्षण हर किसी के लिए परमानंद का क्षण है। ये सूर्य तिलक, विकसित भारत के हर संकल्प को अपनी दिव्य ऊर्जा से इसी तरह प्रकाशित करेगा।”
