लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के बीच मध्य प्रदेश पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर पाकिस्तान का समर्थन का आरोप लगाया। दरअसल प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश के खरगोन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “ये लोग (कांग्रेस) देश में आग लगाने की बातें कर रहे हैं। कांग्रेस-INDI गठबंधन को आस्था और देशहित की परवाह नहीं है। कांग्रेस का पाकिस्तान प्यार चरम पर पहुंच रहा है।” उन्होंने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री का जिक्र करते हुए कहा, “कांग्रेस के एक पूर्व CM ने कहा हमारी सेना आतंकी हमले करती है, पाकिस्तान तो निर्दोष है।” वहीं प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “कांग्रेस के एक और बड़े नेता ने कहा मुंबई आतंकी हमले में भी पाकिस्तान का हाथ नहीं था। एक और नेता भारत को धमकी देते हैं और कहते हैं पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हुई हैं।” प्रधानमंत्री ने विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा, “पाकिस्तान से इतनी मोहब्बत औऱ हमारी सेना से इतनी नफरत।”