अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर का निर्माण बड़ी तेजी के साथ किया जा रहा है। जहां मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने की तिथि पहले ही निर्धारित कर दी गई थी। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निमंत्रण मिला है, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है।
रामभक्तों की भावनाओं का प्रतिबिंब बनेगा
अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निमंत्रण पत्र स्वीकार किए जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रतिक्रिया जाहिर की।उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया और उसमें लिखा कि “सनातन आस्था के अवलंब प्रभु श्री राम की प्राणप्रिय नगरी श्री अयोध्या धाम में श्रीरामजन्मभूमि मंदिर निर्माण के फलस्वरूप श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का उल्लास, आह्लाद, गौरव एवं आत्मसंतोष का चिरप्रतीक्षित आयोजन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कर-कमलों से कोटि-कोटि रामभक्तों की भावनाओं का प्रतिबिंब बनेगा। जय-जय सीता राम!”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी किया था पोस्ट
भगवान श्रीराम मंदिर के उद्घाटन के लिए जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास निमंत्रण पत्र पहुंचा, तो उन्होंने खुद को धन्य बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “जय सियाराम! आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है। श्रीराम जन्भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मिलने आए मुझे आमंत्रित किया। मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं।”
उद्घाटन में उपस्थित रहेंगे संत महात्मा
22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्री रामलला सरकार के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत भी उपस्थित रहेंगे। इतना ही नहीं इस ऐतिहासिक अवसर पर देश के 4000 संत- महात्मा एवं समाज के 2500 प्रतिष्ठित महानुभावों की भी उपस्थित रहेगी। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में आने से पहले ही राम मंदिर के निर्माण का वादा किया था और ये वादा पूरा भी किया।