लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राजस्थान के चूरू पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुसलमानों को लेकर बड़ा बयान दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने चूरू में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वह हर मुस्लिम परिवार की रक्षा करते हैं। प्रधानमंत्री ने तीन तलाक को लेकर बनाए गए कानून का भी जिक्र करते हुए अपने बयान में कहा, “मोदी ने हर मुस्लिम परिवार की रक्षा की है। मुस्लिम परिवार का हर पिता सोचता था कि बेटी की शादी कर दी, लेकिन 2-3 बच्चे होने के बाद अगर तीन तलाक करके भेज देगा, तो मैं बेटी को कैसे संभालूंगा।”
