लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर RJD पर जमकर हमला बोला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरजेडी पर बिहार में जंगलराज फैलाने का भी आरोप लगाया है। प्रधानमंत्री ने अपने बयान ने कहा, “इन्होंने (RJD) बिहार के लोगों को गरीबी और अभाव में धकेल दिया, जंगलराज दिया, इन्होंने सबको बर्बाद किया और खुद अपने आलीशान महल खड़े कर दिए।” प्रधानमंत्री ने बिहार के लोगों का जिक्र करते हुए कहा, “बिहार के लोगों के सामर्थ्य और समझदारी का मैं सम्मान करता हूं लेकिन मुझे यह देखकर दुख होता है कि सामाजिक न्याय के नाम पर लालटेन वालों ने बिहार में कितना अंधकार फैलाया है।”
