कांग्रेस नेता राहुल गांधी विधानसभा चुनावों के दौरान शब्दों की मर्यादा भूलते नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी के एक बयान से सियासी पारा चढ़ा हुआ नजर आ रहा है। दरअसल राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान देते हुए उन्हें “पनौती” बताया है। राहुल गांधी के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ आम जनता ने भी आपत्ति दर्ज कराई है। भारतीय जनता पार्टी ने राहुल के बयान पर पलटवार करते हुए खेल भावना का जिक्र किया और कहा कि राहुल गांधी को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए।
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने किया पलटवार
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान सांसद राहुल गांधी के प्रधानमंत्री को लेकर दिए गए विवादित बयान पर भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने पलटवार किया है। रविशंकर प्रसाद ने कहा, “आपको क्या हो गया है राहुल गांधी? आप देश के प्रधानमंत्री के ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं।” इसके बाद भाजपा सांसद ने जीतने और हारने को खेल का हिस्सा बताते हुए राहुल गांधी से माफी मांगने का बयान दिया। रविशंकर प्रसाद ने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें प्रेरित किया। जीतना या हारना खेल का हिस्सा है। राहुल गांधी को माफी मांगने की जरूरत है।”
राहुल गांधी ने दिया था ये विवादित बयान
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वर्ल्ड कप 2023 में भारत की हार का जिम्मेदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ठहरा दिया है। राहुल गांधी ने कहा, “हमारे लोग अच्छा खेल रहे थे, वे विश्व कप जीत सकते थे, लेकिन ‘पनौती’ ने हमें हरवा दिया। टीवी वाले आपको यह नहीं बताएंगे, लेकिन लोग जानते हैं।” राहुल गांधी के इस बयान के बाद उनके पीछे खड़े कांग्रेस के कार्यकर्ता भी हंसने लगे।
राहुल गांधी भूल गए सारी मर्यादाएं
राहुल गांधी के बयान पर भाजपा ही नहीं, बल्कि आम लोग भी सवाल उठा रहे हैं। आम जनता का कहना है कि क्या यह वही राहुल गांधी हैं, जिन्होंने 2017 में अपनी ही पार्टी के नेता को प्रधानमंत्री पर विवादित बयान देने पर माफी मंगवा ली थी। दरअसल उस समय कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘नीच आदमी’ कहा था। हालांकि अब राहुल गांधी स्वयं ही प्रधानमंत्री पर विवादित बयान दे रहे हैं। क्या ये राहुल गांधी का लोकसभा चुनाव को लेकर बदलता रूप है? क्या विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी हर मर्यादा भूल जा रहे हैं?