बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लोकसभा चुनाव रिजल्ट से पहले बिहार की लोकसभा सीटों को लेकर बड़ा दावा किया है। दरअसल चुनाव परिणाम से पहले एग्जिट पोल्स से भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिल रहा है। NDA को 400 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं। जहां इस कड़ी में बिहार की सीटों को लेकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “हमें पूरा भरोसा है कि 400 सीट हम देश में जीतेंगे और बिहार की 40 की 40 सीट हम जीतेंगे।” वहीं उन्होंने चुनाव में गुंडागर्दी न होने का भी दावा करते हुए कहा, “चुनाव गुंडागर्दी से नहीं हुए हैं, साफ-सुधरे चुनाव हुए हैं। जनता को जनमत मिलेगा।”
