लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल जल्द भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकती हैं। बता दें कि पूजा पाल ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से हाल हीं में मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद से पूजा पाल के भाजपा में शामिल होने की अटकलें भी तेज हो गई हैं।