ज्ञानवापी मामले को लेकर वाराणसी कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश के बाद हिंदुओं के लिए व्यास जी तहखाने में पूजा की समय सारिणी जारी कर दी गई है। बता दें कि ज्ञानवापी को लेकर ASI की रिपोर्ट जारी की गई थी। जहां रिपोर्ट में हिंदुओं के पक्ष में कई साक्ष्य मिले, जिन साक्ष्यों के आधार पर कोर्ट ने भी यह आदेश दे दिया कि हिंदू व्यास जी तहखाने में जाकर पूजा पाठ कर सकते हैं। इस आदेश के बाद जिले के DM को भी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए कि व्यास जी तहखाना में पूजा पाठ के लिए सारे इंतजाम कर दिए जाएं। बता दें कि व्यास जी तहखाने में प्रशासन द्वारा सारे इंतजाम पूरे किए जाने के बाद हिंदुओं ने पूजा पाठ शुरू कर दिया है और व्यास जी तहखाने में पूजा पाठ से लेकर आरती तक की सभी समय सारणी जारी कर दी गई हैं।