केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश की पूर्व सरकार पर जमकर निशाना साधा है। दरअसल अमित शाह आज उत्तर प्रदेश के बलिया में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पूर्व की सपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “भाजपा ने पूर्वांचल को मच्छर और माफिया दोनों से मुक्त कराने का काम भाजपा ने किया है। एक जमाने में उत्तर प्रदेश में देसी कट्टे बनते थे, आज उत्तर प्रदेश में ब्रह्मोस मिसाइल बन रही हैं। तोप के गोले बन रहे हैं।” गृहमंत्री ने इस दौरान पाकिस्तान से युद्ध को लेकर कहा, “अगर युद्ध की नौबत आई, तो यूपी में बना तोप का गोला पाकिस्तान को सीधा करने का काम करेगा।” अमित शाह ने बूचड़खाने का जिक्र कर कहा, “बूचड़खाने की जगह गौशाला बनाने का काम भाजपा ने किया है।”
