लोकसभा चुनाव 2024 में मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है। जहां मध्य प्रदेश में इस बड़ी जीत पर भाजपा नेता प्रदेश की जनता को धन्यवाद दे रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “मैं दिल की गहराईयों से समस्त ग्वालियर चंबल की जनता का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व में अपना भरपूर आशीर्वाद प्रदान किया।” वहीं उन्होंने मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर जीत को लेकर कहा, “मध्य प्रदेश ऐसा प्रदेश है जहां 29 के 29 सांसद भाजपा के चुने गए हैं। समस्त मध्य प्रदेश के 9 करोड़ मतदाताओं को मैं धन्यवाद अर्पित करता हूं।”