केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज लोकसभा चुनाव के लिए नागपुर से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान नितिन गडकरी ने अपनी जीत का भी दावा किया। उन्होंने कहा कि नागपुर से उनकी जीत पक्की है। वह जीत की हैट्रिक बनाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा, “जीत के लिए मैं 101 फीसदी आश्वस्त हूं कि मैं किसी भी स्थिति में अच्छे अंतर से जीतूंगा। मुझे विश्वास है कि मैं 5 लाख से अधिक अंतर से जीतूंगा।”