उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा आज विधानसभा में बजट पेश किया जा रहा है। बता दें कि योगी सरकार का इस बार का बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट हो सकता है। लोकसभा चुनाव अब काफी नजदीक है, ऐसे में लोकसभा चुनाव को देखते हुए भी योगी सरकार द्वारा बजट में कई प्रमुख घोषणाएं की जा सकती हैं। यह बजट महिलाओं, युवाओं और किसानों को ध्यान में रखते हुए बेहद खास हो सकता है, क्योंकि किसानों और महिलाओं के साथ साथ युवाओं के लिए भी कई बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं।
इंफ्रास्ट्रक्चर और संस्कृति पर भी रहेगा फोकस
प्रदेश की योगी सरकार द्वारा आज 11 बजे से विधानसभा में बजट पेश किया जा रहा है। बजट में युवाओं, महिलाओं और किसानों के साथ-साथ योगी सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर और संस्कृति पर भी फोकस करेगी। योगी सरकार अपने इस बजट में अयोध्या, वाराणसी और मथुरा के साथ- साथ प्रयागराज सहित अन्य धार्मिक स्थलों के विकास पर भी जोर दे सकती है। वहीं प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर को भी अधिक गति देने के लिए बजट में बड़ी घोषणा की जा सकती है।
15 फीसदी हो सकता है बजट में इजाफा
आज संसद में बजट को लेकर कई बड़ी घोषणा किए जाने के साथ साथ बजट में इजाफा होने की भी उम्मीद जताई जा रही है। योगी सरकार बीते वर्ष के मुकाबले इस बार के बजट में करीब 15 फ़ीसदी का इजाफा कर सकती है। बता दें कि 2023 में योगी सरकार ने विधानसभा में 6.9 लाख करोड़ रूपये का बजट पेश किया था। वहीं वर्ष 2024 का बजट 7.60 लाख करोड़ रुपये से अधिक होने की उम्मीद है। बता दें कि वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश करेंगे।
युवाओं के लिए भी हो सकता है ये बड़ा ऐलान
विधानसभा में बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना युवाओं के लिए स्मार्टफोन और टैबलेट को लेकर बड़ी घोषणा कर सकते हैं। प्रदेश में युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन प्रदान करने के लिए चलाई जा रही योजना का विस्तार किया जा सकता है। वर्ष 2024-25 में प्रदेश सरकार 40 लाख से अधिक युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए बजट में ऐलान कर सकती है।