राज्यसभा में एक तरफ महिला आरक्षण बिल पास हो रहा था, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी पर आरोप पर आरोप लगाने में लगी थी। जहां कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान सांसद राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए बीजेपी में शामिल ओबीसी नेताओं के आंकड़े गिनाए। बता दें कि राहुल गांधी ने बीते बुधवार को भारतीय जनता पार्टी पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा था कि भारत सरकार में 90 सेक्रेटरी हैं और उनमें मात्र 3 ओबीसी वर्ग से हैं। वहीं राहुल गांधी ने पूछा था कि सरकार में कितने सेक्रेटरी ओबीसी हैं? राहुल गांधी के इस सवाल का जवाब राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिया।
राहुल गांधी ने लगाए थे आरोप
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए लोकसभा में कहा था कि मुझे यह जानकर आश्चर्य हुआ कि 90 सचिवों में से भारत सरकार के अनुसार, केवल तीन ओबीसी वर्ग हैं। इसके साथ ही आंकड़े गिनाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ये सचिव बजट के केवल 5 प्रतिशत हिस्से पर नियंत्रण रखते हैं। राहुल गांधी का कहना था कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ओबीसी वर्ग को बेहद कम स्थान दिया जा रहा है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गिनाए आंकड़े
राहुल गांधी के आरोपों के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पलटवार करते हुए कहा कि भारत को ओबीसी प्रधानमंत्री देने वाली वाली एकमात्र पार्टी बीजेपी है। भारत को पहला ओबीसी प्रधानमंत्री भाजपा और एनडीए द्वारा दिया गया और वह नरेंद्र मोदी हैं और वो ओबीसी की बात करते हैं। इसके बाद उन्होंने आंकड़े गिनाते हुए कहा कि बीजेपी के 303 सांसदों में से 85 ओबीसी हैं, जो कि 29 फीसदी हैं। वहीं विधायकों की लिस्ट गिनते हुए बोले कि 1358 विधायकों में से 27 फीसदी ओबीसी हैं। इतना ही नहीं 163 एमएलसी में से 40 फीसदी ओबीसी हैं। इसके बाद कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि हमारे पास लोकसभा में कांग्रेस सांसदों की कुल संख्या से अधिक ओबीसी सांसद हैं।