प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में चुनावी चुनावी प्रचार का आगाज करेंगे, लेकिन उससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि 31 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेरठ में चुनावी रैली निकाली जाएगी। इस दौरान RLD प्रमुख जयंत चौधरी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होंगे। हालांकि इससे पहले 30 मार्च को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। उनके पोते जयंत चौधरी यह सम्मान ग्रहण करेंगे।