चुनाव आयोग ने 9 अक्टूबर को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखें घोषित की थीं। लेकिन अब राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव हो गया है। बता दें कि चुनाव आयोग ने राजस्थान में 25 नवंबर को चुनाव कराने का फैसला किया है। जहां चुनाव आयोग के इस फैसले से प्रदेशवासी काफी खुश हैं। लेकिन इस बीच एक सवाल लगातार सामने आ रहा है कि आखिर चुनाव आयोग ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव क्यों किया है।
23 नवंबर को होना था मतदान
चुनाव आयोग द्वारा 9 अक्टूबर को राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख जारी की गई थी। जहां राजस्थान में मतदान प्रक्रिया केवल एक ही चरण में 23 नवंबर को संपन्न होनी थी। लेकिन चुनाव आयोग ने आज राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव किया है। नए बदलाव के अनुसार अब चुनाव आयोग द्वारा राजस्थान में मतदान प्रक्रिया 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर को संपन्न कराई जायेगी। हालांकि मतदान प्रक्रिया एक ही चरण में आयोजित होगी। चरणों को लेकर चुनाव आयोग ने कोई बदलाव नहीं किया है।
इस कारण बदली गई चुनाव की तारीख
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा तारीख बदलने का कारण देवउठनी एकादशी है। चुनाव आयोग ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 23 नवंबर की तारीख निर्धारित की थी, लेकिन उस तिथि को देवउठनी एकादशी है। जिसके कारण चुनाव आयोग को राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख बदलनी पड़ी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान में देवउठनी एकादशी को ‘अबूझ सावे’ के रूप में मनाया जाता है।
भाजपा सांसद ने लिखा था चुनाव आयोग को पत्र
राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख बदलने के लिए पाली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद पीपी चौधरी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा था। बीजेपी सांसद ने पत्र में लिखा था कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव की मतदान की तारीख दिनांक 23 नवंबर है और इसी दिन शुभ मुर्हूत देवउठनी एकादशी है। ऐसे में मतदान प्रतिशत पर गहरा असर पड़ने वाला है। इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि राजस्थान में ‘अबूझ सावे’ के रूप में यह पर्व विख्यात है। उन्होंने पत्र में आगे लिखा कि इस दिन करीबन 50 हजार से अधिक शादियां होंगी। उन्होंने इस महापर्व को देखते हुए विधानसभा चुनाव की मतदान की तारीख 2 दिन पूर्व या इसके बाद करने का विशेष आग्रह किया था। जहां चुनाव आयोग ने बीजेपी सांसद के आग्रह को कारण सहित मानते हुए चुनाव की तिथि में बदलाव कर दिया।